Monday, August 4, 2025

स्वकर प्रणाली से जनता परेशान, सभासदों ने उठाई आवाज



-हंगामे की भेंट चढ़ी बैठक, अब 10 अगस्त को लिया जाएगा निर्णय


साजिद कुरेशी

नित्य संदेश, सरधना नगर पालिका द्वारा लागू की गई स्वकर प्रणाली के चलते नगरवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। नगर पालिका ने बगैर समुचित सर्वेक्षण के कई घरों पर हाउस टैक्स और जलकर की अत्यधिक राशि के नोटिस भेज दिए हैंजिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

नगर के विभिन्न वार्डों के सभासदोंभाजपा नेताओं और व्यापारियों ने इस विषय पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस संदर्भ में नगर पालिका सभागार में एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने की। अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला के समक्ष नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। बैठक में मौजूद लिपिक विपिन शर्मा और शिवानी शर्मा ने भी मामले की जानकारी ली। सभासदों का आरोप है कि बिना किसी ठोस सर्वेक्षण के टैक्स की राशि को कई गुना तक बढ़ा दिया गया है। 


नागरिकों को ऐसे बिल भेजे गए हैं जो वास्तविक मकान आकार और कमरों की संख्या से मेल नहीं खाते। कई लोगों के छोटे मकानों को रिकॉर्ड में बड़ा दिखाया गया है, जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि सर्वे कार्यालय में बैठकर कागजों पर ही किया गया।

बैठक के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा और यह हंगामे की भेंट चढ़ गई। अंततः यह निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त को बोर्ड बैठक बुलाई जाएगीजिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारीभाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आलोक जैनराष्ट्रीय व्यापार मंडल के मांगू प्रधानसभासद मुकेश कुमारशगुफ्तासंजय कुमार सोनीशानू जैननेहा जैन उर्फ नेहा टालीराहुल कुमारशकील मिर्जा, दानिस्ता हाशिमशहजाद सितारा अंसारीशाहिद मलिकवसीलासमीनामोहम्मद खालिद अंसारीफिरदोसडॉ. राहत परवीनफरमान अंसारीसलीम क़ुरैशीहाजी मन्नान क़ुरैशीमोहम्मद तारिक हसनइमरान ठाकुरयूसुफ़ अंसारी आदि मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment