Monday, August 4, 2025

मैक्स अस्पताल वैशाली द्वारा सीएमई कार्यक्रम आयोजित


विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हड्डी और जोड़ प्रत्यारोपण तकनीक पर दी जानकारी

सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। शहर के होटल प्लासा में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के सहयोग से एक CME (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मैक्स अस्पताल, वैशाली से डॉ. विवेक वर्मा (निदेशक, ऑर्थोपेडिक ऑंकोलॉजी) और डॉ. निकुंज अग्रवाल (सह-निदेशक, ऑर्थोपेडिक विभाग) ने सहभागिता की। डॉ. निकुंज अग्रवाल ने रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण तकनीक, उसके लाभ और बेहतर परिणामों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं, डॉ. विवेक वर्मा ने हड्डी एवं जोड़ों के ट्यूमर व कैंसर की शीघ्र पहचान, ऑपरेशन की विधियां तथा ऑपरेशन के बाद की फिजियोथेरेपी एवं प्रबंधन को लेकर उपयोगी जानकारी साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शुभांग भारद्वाज ने की। मंच संचालन डॉ. शशिकांत वर्मा एवं डॉ. विजित गर्ग द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर डॉ. रजत जिंदल, डॉ. विशाल धीमान, डॉ. मोहित सिन्हा, डॉ. शिवानी लाल, डॉ. पुनीत, डॉ. रविंद्र, डॉ. सिमरन, डॉ. साफिया, डॉ. फैसल, डॉ. विकास, डॉ. मोहित सैनी, डॉ. रवि सहित मैक्स अस्पताल से सौरभ गर्ग की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के सदस्यों द्वारा डॉ. निकुंज एवं डॉ. विवेक का आभार व सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment