Breaking

Your Ads Here

Monday, August 25, 2025

स्कूल के बच्चों से भरी इको व बलैनो की जोरदार टक्कर, आठ बच्चे घायल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। डग्गामार वाहनों की मेहरबानी से आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रबंधक मूकदर्शक बने है। डग्गामार वाहन सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए बने यमराज के दूत साबित हो रहे है। 

केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइन से छुट्टी के बाद इको कार में बच्चे भरकर घर छोड़ने जा रहा था, नशे में धुत इको ड्राइवर ने तेज रफ्तार से शिवाजी चौक की ओर से आ रही ब्लैनो में टक्कर मार दी। दोनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ब्लैनो कार के बैलून खुल गये और इको कार ब्लैनो कार के उपर से उड़ कर नाले की पुलिया की बनी दीवार में जा लगी और इको में सवार स्कूली बच्चे नाले में जा गिरे। जिसमें 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 
सूचना मिलने पर थाना लालकुर्ती व थाना सदर बाजार पुलिस और अधिकारीगण मौके पर पहुंचे। और आनन-फानन में नाले में गिरे बच्चों को बाहर निकाला और घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। घायल ब्लैनो कार चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैन चालक नशे में धुत होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल मे डॉक्टरी के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here