Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 6, 2025

विद्युत चोरी पर लगेगा अंकुश, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा चलाया गया विशेष अभियान


> 14014.20 लाख रुपयों की राजस्व वसूली, 2198 प्रकरण गलत टैरिफ के मिले, 336114 यूनिट स्टोर रिडिंग पकड़ी

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 (PVVNL) के समस्त 14 जनपदों के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने और विद्युत लाईन हानियों को कम करने के उद्देश्य से प्रबन्ध निदेशक के निर्देशन मे चिन्हित हाई-लास फीडरों पर विद्युत चोरी रोको विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 431211 संयोजन चैक किये गये जिनमे से 6733 प्रकरणों पर चोरी पकडी गई, 14014.20 लाख रू0 की वसूली की गई, 374 मीटरों पर 336114 यूनिट स्टोर रीडिग पकडी गई, 20646 मीटर परिसर से बाहर स्थापित किये गये एवं 2198 प्रकरण गलत टैरिफ के पाये गये। इस अभियान मे अवैध विद्युत उपयोग, लाईन-लॉस एवं अनाधिकृत कनेक्शन पर, सख्त कार्यवाही की जा रही है। ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि विद्युत विभाग एवं विजीलेन्स की टीमें लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं, विशेष रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ, एफ०आई०आर० दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 

इस अभियान में अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं लाईन स्टाफ सहित विजीलेन्स की टीमों द्वारा चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। यह अभियान विद्युत चोरी के विरूद्ध निगम की जीरों टालरेन्स की नीति के तहत चलाया जा रहा है यदि किसी उपभोक्ता द्वारा अनाधीकृत रूप से विद्युत का प्रयोग किया जाता है तो उसे विद्युत चोरी की श्रेणी मे माना जाऐगा साथ ही निगम द्वारा ऐसे उपभोक्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here