नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारंभ के अवसर पर हावर्ड
प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कालेज में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, सीएमओ डा. अशोक
कटारिया द्वारा 19 वर्ष तक आयु की छात्राओं को
एलबेण्डाजोल टेबलेट खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया गया।
प्रधानाचार्या ने उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. वीके
सिंह, सीएमओ डा. अशोक
कटारिया का पौधा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने
देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी डा. वीके
सिंह, सीएमओ डा. अशोक
कटारिया ने छात्राओं को एलबेण्डाजोल टेबलेट खिलाई और उससे
पहले सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों ने सुबह का नाश्ता या कुछ ना कुछ तो अवश्य ही
खाया हो। बच्चों को 20 मिनट के लिए देखरेख में भी रखा गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में हुए
कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए विद्यालय द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंतर्गत डी वार्मिंग टेबलेट खिलाकर उन्होंने सभी बच्चों के स्वस्थ
होने की कामना की। इस अवसर पर हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य, अध्यापिकाएं, छात्राएं आदि उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment