Monday, August 4, 2025

व्यापारियों का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: धनश्याम दास गर्ग



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। सोमवार को श्री सनातन धर्म मंदिर मार्केट रामराज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को अपने वार्षिक समीक्षा बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों को संगठित होना चाहिए। 

संगठन में ही शक्ति है उन्होंने कहा कि अधिकारियों को व्यापारियों का सम्मान करना चाहिए तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कराना चाहिए व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं उनकी बीमा 10 लाख 10 लख रुपए से बढ़कर 20 लख रुपए करने की मांग सरकार से की है तथा जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर नहीं है और उनकी इनकम 1 लाख है उनका बीमा भी 5 लाख रूपए करने की मांग की इस मौके पर रामराज व्यापार मंडल इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें विपिन मनचंदा को अध्यक्ष डॉक्टर श्रीपाल कोहली उपाध्यक्ष केपी सिंह धीमान को महामंत्री सुदर्शन गोयल कोषाध्यक्ष रोहित बंसल जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, मदन गोयल नरेश कुमार को सदस्य बनाया गया इस मौके पर जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का व्यापारियों द्वारा फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment