डॉक्टर अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम दीक्षारम्भ का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में 12 राज्यों से लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार त्यागी, प्रति कुलपति प्रो. जयानंद, विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और सतत एकाग्रता अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को अपने करियर माइलस्टोन तय कर धैर्य और अनुशासन के साथ उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
दिन का समापन कलर्स ऑफ इंडिया सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। वरिष्ठ छात्रों ने भारत की विविध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाते हुए आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। तत्पश्चात ओपन माइक सेशन का आयोजन हुआ, जिसमें नए विद्यार्थियों ने अपनी कहानियाँ साझा कीं तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
No comments:
Post a Comment