-सीएम योगी ने परतापुर में रखी न्यू टाउनशिप की आधारशिला, बोले, यह नया मेरठ होगा
लियाकत मंसूरी
नित्य संदेश, मरेठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मेरठ में थे। उन्होंने परतापुर में न्यू टाउनशिप की आधारशिला रखी और कहा कि यह योजना मेरठ के भविष्य की तस्वीर को पूरी तरह बदल देगी। सीएम योगी ने न्यू टाउनशिप की आधारशिला रखते हुए कहा कि यह नया मेरठ होगा, जहां लोगों को सस्ते घरों के साथ-साथ आवास, उद्योग और कमर्शियल ज़ोन एक ही जगह मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, आज मेरठ में न्यू टाउनशिप की नींव रखी गई है और अब नए मेरठ की तस्वीर जल्द ही सभी के सामने होगी। यह योजना मेरठ के नागरिकों के लिए आधुनिक और सस्ती जीवनशैली लेकर आएगी। सीएम योगी ने बताया कि इस टाउनशिप में आवासीय, औद्योगिक और कमर्शियल योजनाएं एक ही स्थान पर विकसित की जाएंगी। इसका उद्देश्य लोगों को रोजगार, व्यापार और रहने की सहूलियत एक ही ज़ोन में देना है, जिससे मेरठ को एक नया पहचान मिलेगी। इस योजना के तहत लोगों को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही यह परियोजना मेरठ के स्मार्ट सिटी विज़न को भी गति देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में मेरठ एक प्रमुख केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में अधिकारियों और आम जनता की बड़ी भागीदारी रही। शहरवासियों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे मेरठ के सुनहरे भविष्य की शुरुआत बताया।
आवास योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चाबी भेंट की
सावन के चौथे सोमवार पर सीएम योगी ने मेरठ की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमिपूजन करके शिलान्यास किया। सीएम के स्टेज पर पहुंचते ही पब्लिक ने योगी-योगी के नारे लगाए। मंच पर सीएम ने आवास योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चाबी भेंट की। जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले, पीएम मोदी का सपना था कि देश में न्यू टाउनशिप विकसित की जाएं। इसका काम यूपी ने किया है। एनसीआर की ये दूसरी इंटीग्रेटेड टाउनशिप है। न्यू टाउनशिप स्कीम के तहत हम लोगों के द्वारा इसे लांच किया जा रहा है। जो 750 एकड़ से अधिक भूभाग में विकसित हो रही है। इस टाउनशिप में औद्योगिक, कमर्शियल, आवासीय कांप्लेक्स होंगे। यहां एक नया मेरठ आपको देखने मिलेगा।
सपा ने सोतीगंज में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया को तैयार किया
सपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, सपा की सरकार ने सोतीगंज में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया को तैयार किया, उसे बचाया है। 2017 से पहले जब उपहार दिए जाते थे तो चीनी सामानों को देते थे। लेकिन आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का उपहार दिया जाता है। आज आप भारतीय उत्पादों को जब उपहार में देंगे, तो वो पैसा आज भारतीयों को ही जाएगा। लेकिन 2017 से पहले जो उपहार देते थे, वो पैसा चाइना को जाता था।
क्रांतिकारियों की क्रांतिधरा मेरठ, बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ
सीएम योगी ने कहा, महान क्रांतिकारियों की क्रांतिधरा मेरठ है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए स्वयं को बलिदान किया था। उन क्रांतिकारियों ने इसलिए बलिदान नहीं दिया था कि जातीय सेनाएं खड़ा करके देश को गुलामी की आग में धकेले, सोतीगंज जैसे चोर बाजार को फिर से पनपाने का काम करें। ये तो सपा और कांग्रेसियों की सरकार को ही मुबारक है। ये तो वो ही लोग करते हैं गुंडों को पनपाते हैं उनको आश्रय देते हैं और सोतीगंज के चोरों को पनाह देकर बचाते हैं। लेकिन भाजपा की सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना दी है। लेकिन सपा की सरकार ने सोतीगंज में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया को तैयार किया, उसे बचाया है। यही दोनों सरकारों में फर्क है।
नए भारत का यूपी, माफिया के लिए यहां कोई जगह नहीं
सीएम ने कहा, ये नए भारत का नया यूपी है। यहां माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। ये मेरठ है क्रांतिधरा है। बाबा औघड़नाथ की कृपा से 1857 में आजादी का पहला बिगुल फूंकने का काम धनसिंह कोतवाल के नेतृत्व में फूंका गया था। उन लोगों को याद करिए जो समाज के दुश्मन हैं और जाति के नाम पर समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं। इनसे सावधान रहने की जरुरत है। आज ये विकास इसलिए हो रहा है कि क्योंकि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के विकास और सबका साथ-सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिक विकास के काम से आपके जिले को प्रदेश और देश की राजधानी के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है।
दो से तीन एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ चुका मेरठ
मेरठ अकेला दो से तीन एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ चुका है। आज से 8 साल पहले ये विकास नहीं होता था। क्योंकि वो लोग दंगों की आग लगाकर विकास को आज भी ग्रहण लगाना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जो स्वयं और अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते थे और गरीबों की सुविधा मिलने पर इनको बुरा लगता है। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार को उसी तर्ज पर आगे बढ़ा रही है। इसी साल के अंत में गंगा एक्सप्रेस वे का लोकार्पण भी करा देंगे। एक्सप्रेस वे को हम हरिद्वार तक भी पहुंचाने का काम करेंगे इसका सर्वे शुरू हो चुका है।
No comments:
Post a Comment