Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 2, 2025

नशे में धुत रोडवेज बस के चालक ने यात्री शैड को टक्कर मारकर किया क्षतिग्रस्त, गाड़ी छोड़कर फरार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। नगर के हस्तिनापुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के बाहर लगे यात्री शैड को नशे में धुत बस के चालक ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि जिस समय चालक ने बस से यात्री शैड में टक्कर मारी, उस समय कोई भी व्यक्ति यात्री शैड में नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बस स्टैंड प्रभारी ने इस संबंध में रोडवेज के आला अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है।

घटना शनिवार रात 9 बजे की बताई जा रही है। हस्तिनापुर रोड स्थित मवाना रोडवेज बस स्टैंड के बाहर नगर पालिका द्वारा एक यात्री शैड बनाया गया है, जिसमें सुबह से लेकर शाम तक यात्री बिजनौर और हस्तिनापुर से आने वाली रोडवेज बसों का इंतजार करते हैं। चूंकि रात के समय काफी कम संख्या में यात्री मेरठ सहित अन्य गंतव्य स्थान को जाते है इस कारण यात्री शैड खाली था। बताया गया कि भैसाली डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी15 ईटी 0727 के नशे में धुत चालक ने बस को सीधे रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बने यात्री शैड में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री शैड पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया।
घटना के बाद नशे में बस चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया। रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात प्रभारी ने इसकी सूचना रोडवेज के आला अधिकारियों को दी और पूरी घटना से अवगत कराया। रोडवेज अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here