-मासिक अपराध को लेकर डीआईजी ने मेरठ
परिक्षेत्र कार्यालय पर की समीक्षा-गोष्ठी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मासिक अपराध को लेकर डीआईजी ने मेरठ
परिक्षेत्र कार्यालय पर समीक्षा-गोष्ठी (गूगल मीट) की।
डीआईजी रेंज द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं जनपद के समस्त
राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थाना,
शाखा प्रभारियों के साथ यह गोष्ठी की। शासन
की मंशानुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए।
राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस एवं आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम
आदि पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किए गए पुलिस प्रबंधों की समीक्षा की गई, आवश्यक निर्देश दिए गए। जन्माष्टमी पर हाण्डी फोड़ कार्यक्रम के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों
में विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि कोई साम्प्रदायिक
विवाद उत्पन्न न हो। तिरंगा रैली, शोभा
यात्रा एवं जुलूस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी जनपद प्रभारी
धर्म गुरुओं, आयोजकों के साथ मीटिंग कर
त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए। त्यौहारों
पर बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन, बैरिकेटिंग एवं नियमित रूप से फुट
पैट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। अपराध समीक्षा कर गैगस्टर, गुण्डा, एनडीपीएस आदि निरोधात्मक कार्यवाही बढ़ाने के लिए निर्देश
दिए। इनामिया की गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित कराए। पोर्टल पर अच्छा काम करने वाले थानों को रिवार्ड दे
तथा खराब परफार्मेंस वाले थानों को ट्रेनिंग दी जाए। एनबीडब्लयू अधिक संख्य़ा में लम्बित है। सर्किल दौराला, किठौर, सरधना में
विवेचनाए बढ़ी है, विवेचनाओं का सही आवंटन कर निस्तारण कराए।
पीपीके पर मीडिएशन के काफी मामले लम्बित
डीआईजी ने कहा कि जनसुनवाई में सक्रियता बढ़ाने एवं सीओ दौराला, किठौर को जनसुनवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। ई-साक्ष्य पर विशेष ध्यान दें
एवं बरामदगी वाले सभी प्रकरणों को जनरेट करें। पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने के साथ सभी थाना
प्रभारियों को निर्देश दिए। पुराने विवादों का चिन्हीकरण कर निरोधात्मक कार्यवाही करें। माल
मुकदमाती की सभी क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर निस्तारण कराए। परिवार
परामर्श केन्द्र पर मीडिएशन के काफी मामले लम्बित है,
अनावश्यक रुप से लम्बित न रखे, यदि हल नहीं निकलता है तो एफआईआर दर्ज करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मासिक समीक्षा गोष्ठी
पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉ.
विपिन ताडा एवं जनपद मेरठ के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी,
सीएफओ, सीओ एलआईयू, एएसआरओ,
समस्त थाना/ शाखा प्रभारी व यातायात निरीक्षकों के साथ शिविर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मासिक समीक्षा
गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता
दिवस, आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम
पर पुलिस प्रबन्ध एवं कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण,
विवेचना निस्तारण, लंबित शिकायती प्रार्थना
पत्र/ आईजीआरएस, प्रचलित अभियान की समीक्षा की गयी। समीक्षा
के दौरान गूगल मीट में प्रतिभाग कर रहे समस्त अधिकारीगण को आवश्यक
दिशा-निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment