अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 पर ज्ञान श्री कॉलेज के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क के बीचो-बीच बने गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना जाना लगा रहता है रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे में गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढे दिखाई दे जाते हैं लेकिन रात के समय में इनका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गढ़ों को करीब एक महीना गुजर चुका है लेकिन अभी तक गड्ढे को नहीं भरा गया है बरसात के पानी से गड्ढे में पानी भर गया है जिससे यह पता नहीं चलता की गड्ढा कितना गहरा है। वाहनों की लाइट में गड्ढे स्पष्ट दिखाई नहीं देते हैं इसलिए कई बार दो पहिया वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क पर बने गहरे गढ़ों को बंद करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment