-एससीआरआईईटी में हुई प्रथम चरण की बैठक, सभी फैकल्टियों में होंगी कार्यशालाएं
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अब पेटेंट और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक में आशा जताते हुए कहा था कि "विश्वविद्यालय के शोधार्थियों व शिक्षकों को पेटेंट की दिशा में और अधिक प्रेरित करना आवश्यक है, ताकि गुणवत्तायुक्त फाइल्ड, पब्लिश्ड और ग्रांटेड पेटेंट्स की संख्या में वृद्धि की जा सके।"
कुलपति के निर्देशानुसार, इस अभियान के प्रथम चरण के रूप में बृहस्पतिवार को सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान के कमेटी रूम में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के निदेशक, शोध एवं नवाचार प्रोफेसर बीरपाल सिंह, आईपीआर सेल के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र सिंह गौरव, एससीआरआईईटी निदेशक प्रो. नीरज कुमार सिंगल तथा अभियांत्रिकी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, केमिकल, कृषि एवं कंप्यूटर एप्लिकेशन विभागों के 50 से अधिक शिक्षकगण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे निदेशक शोध प्रो. बीरपाल सिंह ने कहा, "आज विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नवाचार और पेटेंट का महत्वपूर्ण स्थान है। हमें व्यक्तिगत और संस्थागत दोनों स्तरों पर इस दिशा में सशक्त प्रयास करने होंगे।"
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देशानुसार, आने वाले सप्ताहों में विश्वविद्यालय परिसर की अन्य प्रमुख फैकल्टियों जैसे कला, वाणिज्य, विज्ञान, कृषि, विधि, शिक्षा, प्रबंधन इत्यादि में भी इसी तरह की विशेष बैठकों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य शिक्षकों और शोधार्थियों को आईपीआर, नवाचार व पेटेंट फाइलिंग प्रक्रिया से जोड़ना है और विश्वविद्यालय को रिसर्च इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करना है। इस दौरान डॉ. केपी सिंह, इंजी. अमरजीत सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. शोभित सक्सैना, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. शिवम गोयल, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. आशुतोष मिश्रा, इंजी. अंकित सिसोदिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment