रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। माता अन्नपूर्णा देवी मंदिर पर पिछले 6 दिन से चल रहे मां बगलामुखी महायज्ञ के सप्तम दिवस पर भक्तगण की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। महायज्ञ की पूर्णाहुति 4 अगस्त को होगी।
मुख्य यजमान दीपक मित्तल और उनकी पत्नी शीतल मित्तल ने सुबह रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की, उसके बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ। सैकड़ों भक्तों ने आहुति दी। प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि माता बगलामुखी महायज्ञ हर घर का सुरक्षा कवच है, अन्नपूर्णा देवी मंदिर के महंत नागा बाबा खिमगिरी महाराज ने कहा कि मां बगलामुखी विजय की देवी है और शत्रुओं को उनके पाप का दंड देने वाली है। उनका विनाश करने वाली है। मौके पर समाजसेवी प्रवीण शर्मा, गुड्डू नागर, राधे गिरी, पंडित आशीष शास्त्री, मोहित कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, मनोज धामा, लोकेश गिरी, बिन्नी प्रधान, गुल्लू प्रधान, प्रशांत कुमार, राजू, कंवरपाल, करण सिंह, ओम दत्त शर्मा समेत सैकड़ों युवा और मातृशक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment