सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, किला भवन, इंदौर द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित “तिरंगा रैली” में सक्रिय रूप से सहभागिता की गई। यह रैली राजवाड़ा से गांधी हॉल तक उत्साह एवं देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुई।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव तथा प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी. पी. बैरागी के मार्गदर्शन में प्राध्यापकगण एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली में भाग लेकर देशप्रेम एवं एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए तथा नागरिकों को “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रति जागरूक किया। इस आयोजन के माध्यम से महाविद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः अभिव्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment