Sunday, August 24, 2025

सद्भावना क्रिकेट मैच के बाद सम्मान समारोह, जमकर मस्ती की


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। आगा खालिद शाह फाउंडेशन द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में विजयी रही शहीद-ए-आज़म भगत सिंह टीम का सम्मान किया गया। मोहल्ला कमरा नवाबान स्थित फाउंडेशन के कार्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें दोनों टीमों शहीद भगत सिंह और वीर अब्दुल हमीद के खिलाड़ी, अंपायर, कोच और कमेटी के सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत आगा मोहम्मद अली शाह ने सभी का फूलों से स्वागत करते हुए की। इसके बाद कार्यक्रम का संचालन राशिद कुरैशी ने संभाला। आपसी सद्भावना का संदेश देते हुए सभी को गले मिलकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कहा गया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में सभी के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें एडवोकेट सुहैल शाह विजेता रहे। इसके बाद पर्ची चुनकर गाना, शायरी, डांस या मिमिक्री करने का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के विजेता पूर्व प्रधान मौ ज़फ़र कुरैशी रहे, जिन्होंने अपनी शानदार मिमिक्री से सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह, पूर्व चेयरमेन असद ग़ालिब, वीरेंद्र चौधरी, ज़ीशान कुरैशी, पंकज जैन, दीपक शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र पांचाल, इरफान जावेद सिद्दीकी, फुरकान मिर्जा, असद खान, राशिद कुरैशी आदि ने विचार रखे। आगा मोहम्मद अली शाह ने सभी का धन्यवाद किया। प्रधान ज़फर कुरैशी, ज़ीशान कुरैशी, शबी खान मढ़ियाई, शादाब खान मंढियाई, चौधरी वीरेंद्र, अशरफ राना, पंकज जैन, असद ग़ालिब, शाहवेज़ अंसारी, जितेंद्र पांचाल, साजिद मलिक, संयम, जिया रहमान, ललित गुज्जर, दानिश कस्सार आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment