सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, जवासा: विश्व हाई सेकेंडरी स्कूल जवासा की कक्षा 8 की मेधावी छात्रा तमन्ना पाटीदार ने हाल ही में आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए गायत्री शक्ति पीठ, नीमच द्वारा उन्हें विशेष सम्मान दिया गया, जिसमें नकद पुरस्कार, शील्ड और प्रशंसा पत्र शामिल है। गायत्री परिवार ने तमन्ना के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
यह सफलता न केवल तमन्ना के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उनके माता-पिता, मनोहर जी पाटीदार और पूरे स्कूल परिवार के लिए भी गौरव का क्षण है। तमन्ना ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया कि सही दिशा में किया गया प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाता है।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मनीषा पंवार ने तमन्ना को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आगे कहा, "हमारा स्कूल हमेशा से ही शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देता है। तमन्ना की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हमारे छात्र किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।"
उन्होंने दृढ़ संकल्प लेते हुए कहा कि स्कूल भविष्य में भी अपने सभी छात्र-छात्राओं को इसी तरह प्रोत्साहित और मार्गदर्शन करता रहेगा ताकि वे भी अपने जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकें। यह जीत विश्व हाई सेकेंडरी स्कूल जवासा के लिए एक मील का पत्थर है और इसने पूरे क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है।
No comments:
Post a Comment