Breaking

Your Ads Here

Monday, August 18, 2025

डीएमए के छात्रों ने आभा मानव मंदिर का किया शैक्षिक भ्रमण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दयावती मोदी अकादमी मोदीपुरम के जूनियर एवं सीनियर विंग के छात्र - छात्राओं ने गंगानगर स्थित “आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन” का शैक्षिक भ्रमण किया। 

इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 (श्रीमती) ऋतु दीवान के कुशल नेतृत्व एवं श्रेष्ठ मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के कम्यूनिटी सर्विस क्लब के अंतर्गत लगभग पचास विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम जाकर वहाँ रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनको तिलक लगाया, उनका हालचाल पूछा और उनके साथ समय बिताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जन्माष्टमी से संबंधित राधा- कृष्ण एवं गोपियां बनकर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी, साथ ही मधुर गीत एवं भजनों से समां बांध दिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख बुजुर्ग बोले कि हमे ऐसा लग रहा है जैसे हम वृंदावन में ही हो। बच्चों ने उनके साथ गीत गाए, बातचीत की तथा उनके जीवन अनुभव भी सुने। 

राजीव अरोरा ने अपनी मधुर आवाज में राम भजन गाये। चित्र त्यागी ने बच्चियों के ऊपर मार्मिक कविता सुनाई। वरिष्ठजन बच्चों को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए और उनके चेहरों पर मुस्कान झलक उठी। उनकी आँखों में खुशी के आंसू देखकर बच्चों को अनुभव हुआ कि थोड़ा सा समय और स्नेह भी उनके लिए बहुत बड़ी प्रसन्नता का कारण है। बच्चों ने उन बुजुर्गों में अपने दादा-दादी नाना-नानी का रूप देखा और उनका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया। आभा मानव मन्दिर में सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई। 

प्रधानाचार्या डॉ0 (श्रीमती) ऋतु दीवान ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को मानवीय संवेदना से जोड़ते हैं और उनमें बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना जगाते हैं। ये आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायक और हृदय स्पर्शी होते हैं, साथ ही बुजुर्गों का सम्मान करने की प्रवृति का विकास करते हैं। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। 

संस्थापक सुरेश चन्द्र गोविल ने कहा कि डी एम ए के बच्चों में संस्कार अलग ही झलकते है । मानवीय मूल्य एवं संस्कार इस विद्यालय के बच्चों का विशेष गुण है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य विवेक कुमार यादव, चित्रा त्यागी, राजीव अरोड़ा, संतोष तोमर, मीनाक्षी एवं निर्लेप, कुणाल दीक्षित, राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here