अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को देहात क्षेत्र में स्थित जाहरवीर गोगा पीर माड़ी पर पर ग्रामीणों ने छड़ी एवं निशान के साथ प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
शनिवार को गांव मौड कला,बटावली आदि देहात क्षेत्र में स्थित जाहरवीर गोगा की मांडी़ पर ग्रामीणों ने बच्चों के साथ पहुंचकर छड़ी निशान एवं प्रसाद चढ़ाया महिलाओं का मानना है कि जाहरवीर उनके बच्चों की रक्षा करते हैं इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। माड़ी के आसपास मेला भी लगा जिसमें बच्चों ने जमकर खेल खिलौने की खरीदारी भी की। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी इंदु वर्मा व चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा क्षेत्र में गश्त करते रहें।
No comments:
Post a Comment