Tuesday, August 26, 2025

20 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह अवार्ड्स के दूसरे संस्करण का होगा आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 

नई दिल्ली। भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह के सम्मान में किसान ट्रस्ट 20 दिसम्बर 2025 को चौधरी चरण सिंह अवार्ड्स के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रहा है। यह अवार्ड समारोह किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह की स्मृति में उनके आदर्शों से प्रभावित शख्सियतों को सम्मानित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। किसान ट्रस्ट यह सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह की जयन्ती (23 दिसम्बर) के उपलक्ष में हर साल दिसम्बर माह में आयोजित करता है। इसमें विगत संस्करण की भांति ही तीन श्रेणियों - कृषि रत्न, सेवा रत्न और कलम रत्न में चार अवार्ड दिए जाएंगे।


कृषि रत्न पुरस्कार के तहत दो अवार्ड दिए जाएंगे, जिसमें किसान पुरस्कार खेती किसानी में विशिष्ट कार्य करने वाले किसी किसान तथा कृषक उत्थान पुरस्कार किसी कृषि वैज्ञानिक अथवा संस्था को दिया जाएगा। सेवा रत्न पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी व्यक्ति विशेष या संस्था को दिया जायेगा। कलम रत्न पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में सत्य और न्याय के लिए कार्य करने वाले अथवा ग्रामीण विकास एवं कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार को दिया जायेगा। 


इन अवार्ड्स के लिए किसान ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष नॉमिनेशन की प्रक्रिया के माध्यम से जनता से मिले सुझावों के आधार पर चयनित व्यक्तियों अथवा संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष किसान ट्रस्ट द्वारा 25 अगस्त 2025 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 होगी। इस प्रक्रिया में तीनों श्रेणियों के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को उपरोक्त क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए नामांकित कर सकता है।


इस सम्मान के लिए ज्यूरी सदस्य के तौर पर डा0 यशवीर सिंह, चेयरमैन, किसान ट्रस्ट; डा0 ए0 के0 सिंह, पूर्व निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा; श्री तारिक मंसूर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर; श्रीमती सोनिया सिंह, ऑर्थर एवं पूर्व एडिटर - एन0डी0 टीवी और श्री प्रवीण जैन, सीनियर फोटो जर्नलिस्ट शामिल हैं, जो जनता के भेजे गये सुझावों पर विचार कर सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं का चयन करेंगे।


No comments:

Post a Comment