Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 24, 2025

प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की, 126 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 द्वारा वंचितों के लिए संचालित शिक्षासेतु सेवा मिशन ने रविवार को 3 केन्द्रों पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की, जिसमें 126 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

शिक्षासेतु के संचालक हरि विश्नोई ने बताया कि कक्षा-5 से उपर के विद्यार्थियों को 2 माह तक आनलाइन तैयारी कराने के बाद उनकी बुद्धिमत्ता, रुचि और प्रवृत्ति परखने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई, ताकि बच्चे अपने कैरियर में सामान्य ज्ञान की महत्ता के प्रति सजग हो सकें। उर्मिला शिक्षा संस्थान में शहर के 57 बच्चों ने परीक्षा दी। संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. अरुण कुमार ने परीक्षा के समुचित प्रबंध किए। बीबी शर्मा, अरुण वर्मा व हर्षवर्धन कक्ष निरीक्षक रहे। 

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केपी सिंह ने आदर्श विद्यालय डालमपुर में 39 तथा गायत्री बाल संस्कारशाला कैथवाडी में शिक्षिका अनु कश्यप ने 30 ग्रामीण बच्चों की परीक्षा एक ही दिन, एक ही समय में सफलता पूर्वक संपन्न कराई। 

90 मिनट में 150 प्रश्नों के उत्तर टिक करने थे। विजेता और प्रतिभागी आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में क्लब-60 द्वारा टैगोर पार्क में पुरस्कृत किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here