नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने नकली RO फिल्टर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली RO फिल्टर बरामद किए गए हैं।
थाना ब्रह्मपुरी के प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त पचौरी ने बताया कि अवैध गतिविधियों एवं नकली उत्पादों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिल्ली रोड फुटबॉल चौराहा स्थित अमर श्री काम्पलेक्स से वाणी R.O. नामक गोदाम पर छापेमारी की गई। मौके से नकली R.O. फिल्टर सामग्री बनाने व बेचने के अपराध में संलिप्त रोहन वर्मा उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी सी-286/3 डिफेन्स एन्क्लेव थाना कंकरखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। मौके पर भारी मात्रा में नकली आरओ फिल्टर बरामद किये गये। बरामदगी के सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी पर धारा 318(4) BNS 2023 व 63 Copy Right Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी का विवरणः-
1- KENT RO MEMBRANE – 05 पीस
2- KENT UF MEMBRANE WELDED (8 इंच) – 06 पीस
3- KENT HOLLOW FIBER MEMBRANE RO – 02 पीस
4- POST CARBON ALKALINE MEDIA – 02 पीस
5- INLINE CARBON FILTER – 07 पीस
6- INLINE SEDIMENT – 03 पीस
7- DIAPHRA GA PUMP DP-100 – 03 पीस
No comments:
Post a Comment