नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत जनपद मेरठ में लागू यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल विभिन्न स्थलों पर मुस्तैदी से तैनात है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि निरीक्षण के दौरान आरक्षी यातायात विवेक कुमार को ड्यूटी प्वाइंट पर पूर्णतः सतर्क, अनुशासित व सक्रिय अवस्था में मुस्तैद पाए जाने पर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
🔸 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की सराहना की गई एवं अन्य कर्मचारियों को भी इसी प्रकार कर्तव्यपरायणता व अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया गया।
🔹 मेरठ पुलिस का उद्देश्य न केवल यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना है, बल्कि कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों का मनोबल बढ़ाकर संपूर्ण पुलिस बल को प्रेरित करना भी है।
No comments:
Post a Comment