रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिवरात्रि महापर्व की तैयारी के लिए नगर पंचायत चेयरमैन हिटलर त्यागी के निर्देश पर नगर के गोपेश्वर धाम एवं महादेव मंदिर क्षेत्र में स्वच्छता का महाभियान चलाकर सफाई की गई। मुख्य सड़क के दोनों तरफ पूर्ण रूप से सफाई की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड
एंबेसेडर एवं अखिल विद्या समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रूहेला ने कहा कि इस वर्ष शिव भक्तों कांवड़ियों की संख्या पहले वर्षों
से बहुत अधिक रहेगी, ऐसे में स्वच्छता, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ स्वच्छ
पेयजल की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी, सभी नगरवासियों ने भी इस महापर्व में पूर्ण
सहयोग का विश्वास जताया है। इस मौके पर सभासद पराग हरिओम त्यागी, कमल कांत सिंघल, स्वच्छता
चैंपियन जितेंद्र त्यागी, सफाई नायक इमरान तोमर, संतोष, सुभाष, अनिल, सोनाथ, विक्की,
राहुल, कपिल, नितिन, नीटू, अर्जुन, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment