Tuesday, July 22, 2025

शिवरात्रि पर हर-हर महादेव की गूंज के बीच कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ियों ने सरधना और आस-पास के क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक शुरू कर दिया है।

मंगलवार को त्रयोदशी तिथि के शुभ मुहूर्त में शिव भक्तों ने पहला अभिषेक किया, जिसके बाद बुधवार सुबह चतुर्दशी के विशेष संधिकाल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कई दिनों की सैकड़ों किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पूरी कर शिव भक्त लगातार शिवालयों में पहुंच रहे हैं। सरधना नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में कांवड़ियों के लिए विशेष विश्राम की व्यवस्था की गई है, साथ ही जगह-जगह भंडारे भी लगाए गए हैं, जो उनकी सेवा में तत्पर हैं। पुजारियों के अनुसार, त्रयोदशी तिथि के साथ जलाभिषेक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उनका कहना है कि बुधवार सुबह 4:40 बजे त्रयोदशी समाप्त होकर चतुर्दशी प्रारंभ होगी, यह संधिकाल अत्यंत प्रभावशाली और हजार गुना फलदायी माना गया है। शास्त्रों में वर्णित है कि त्रयोदशी और चतुर्दशी के संगम पर किया गया शिवलिंग अभिषेक भगवान शिव की विशेष कृपा दिलाता है और समस्त पापों का नाश करता है। इसलिए, इस शुभ घड़ी में जलाभिषेक का विशेष महत्व है।

शिविरों को समेटने का काम हुआ शुरू

दूसरी ओर, चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर लगे विभिन्न सेवा शिविरों को समेटने का काम भी शुरू हो गया है, क्योंकि मंगलवार को अधिकतर कांवड़िए, विशेषकर बाइक से जल लेकर आने वाले डाक कांवड़िए, अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे और शिविरों में रुकने के बजाय आगे बढ़ने को प्राथमिकता दी।

पुलिस चौकी पर मौजूद रहे थाना प्रभारी

थाना प्रभारी प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ दौराला रोड स्थित पुलिस चौकी पर मौजूद रहे। उन्होंने बाइक और अन्य वाहनों से गुजर रहे डाक कांवड़ियों के लिए सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान पुलिसकर्मी धूप में छाता लेकर खड़े होकर शिव भक्तों के लिए समर्पित भाव से रास्ता साफ करते दिखाई दिए।

काफिले के साथ पहुंचें सपा विधायक

सपा विधायक अतुल प्रधान भी अपने काफिले के साथ कांवड़ मार्ग से गुजरे और पुलिस अधिकारियों के विशेष प्रयासों की सराहना की। शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर, सरधना में भक्ति और उत्साह का माहौल है, जहां शिव भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment