Tuesday, July 22, 2025

राधा गोविंद मंडप में 24 से होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


मयंक अग्रवाल 
नित्य संदेश, मेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में आगामी 24 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर मनोज गुप्ता द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

राधा गोविंद मंडप एवं ला फ्लोरा रिजॉर्ट के निदेशक मनोज गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार 24 जुलाई से बुधवार 30 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में किया जाएगा। 24 जुलाई को सायं 3 बजे राधा गोविंद मंडप से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। श्रीमद् भागवत कथा अनन्त श्री विभूति श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी श्री अभयानंद सरस्वती महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति उत्तर प्रदेश के श्रीमुख से अपराह्न 3:00 बजे से 5:30 तक होगा, तत्पश्चात बृहस्पतिवार 31 जुलाई को सायं 5:30 बजे से श्रद्धेय गोस्वामी तुलसीदास जयंती के उपलक्ष पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा उसके उपरांत प्रसाद भोग एवं सहभोज की व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं के लिए की गयी है। इस अवसर पर आरके प्रसाद, मयंक अग्रवाल, अंबुज गुप्ता, विपुल सिंघल, गोविंद अग्रवाल प्रवीन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment