Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 10, 2025

स्कूल मर्जर नीति बच्चों के भविष्य को कुचल रही है: अंकुश चौधरी

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की स्कूल मर्जर नीति के तहत सरकारी स्कूलों को बंद करने के जनविरोधी फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने स्कूल बचाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रखा। इस अभियान के तहत जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय प्रतापुर 2 का दौरा किया।


इस दौरान स्थानीय समुदाय के गुस्से और स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को उजागर किया गया। प्राथमिक विद्यालय प्रतापुर 2 को योगी सरकार ने मर्जर के नाम पर बंद कर दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस फैसले ने उनके बच्चों के शैक्षिक अवसरों को छीन लिया है। ग्रामीणों का कहना है, योगी सरकार ने स्कूलों को बंद कर हमारे बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। हम 2027 के चुनाव में इस अन्याय का जवाब वोट की ताकत से देंगे। अंकुश चौधरी ने कहा कि योगी सरकार की यह नीति न केवल शिक्षा के अधिकार का हनन है, बल्कि संविधान की भावना के खिलाफ भी है। 


निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, वैभव मलिक, सलीम मंसूरी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here