Breaking

Your Ads Here

Monday, July 21, 2025

गंगा जल लेकर मेरठ जेल के लिए रवाना हुए सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। जेलों में निरुद्ध बंदियों के लिए हरिद्वार (हर की पौड़ी) से गंगा जल लेकर मेरठ जेल के लिए सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना रवाना हुए हैं। वे हर की पौड़ी से मेरठ जेल तक गंगाजल यात्रा करेंगे।

छात्र नेता विनीत चपराना की सोच और पहल को लोगों ने सराहा है, चारों तरफ यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है। मेरठ जेल में निरुद्ध शिवभक्त बंदियों के लिए 22 जुलाई को मेरठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को गंगा जल सौंपेंगे। कहा, "यह कांवड़ सेवा "बंदियों के आत्मशुद्धिकरण, अपराधमुक्त सोच और सुख-समृद्धि के लिए है।" विनीत चपराना ने कहा कि "बंदियों को भी शिवभक्ति का अवसर मिलना चाहिए। गंगाजल से उनकी आत्मा निर्मल होगी, जीवन में पुनः सुधार का मार्ग खुलेगा।"

छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि कांवड़ वेशभूषा में, भक्ति संगीत के साथ इस सेवा यात्रा का दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। जेल में निरुद्ध हजारों बंदियों को इसका लाभ मिलेगा। यह है सच्ची शिवभक्ति, जहाँ भक्ति के साथ समाजसेवा भी जुड़ी हो। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त बंदियों को भी मिला गंगाजल का अमृत। छात्र नेता विनीत चपराना का हरिद्वार से गंगा जल लेते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here