अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। सावन माह में चलने वाले कावड़ यात्रा अपने चरम पर है सुबह से लेकर शाम तक लगातार शिव भक्तों की भारी भीड़ बढ़ रही है साथ ही नगर में एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियां का निकलना जारी है कहीं देशभक्ति तो कहीं माता-पिता को यात्रा तो कहीं पति के ठीक होने के विश्वास की अवस्था तो कहीं ऑपरेशंस सिंदूर जैसी अनेक आस्थाओं के साथ शिव भक्तों का लगातार शिवालियों की ओर बढ़ना जारी है कावड़ यात्रा में इस बार भक्ति के साथ देशभक्ति का रंग भी गहराता नजर आ रहा है।
No comments:
Post a Comment