Monday, July 21, 2025

जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु, बम बम भोले के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। सावन मास के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमर पड़ा बम बम भोले के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। 

मंदिर समितियों द्वारा जलाभिषेक के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे।सावन के दूसरे सोमवार को सैफपुर फिरोजपुर शिद्बपीठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी ।मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा। सभी भगवान शिव का जलाभिषेक करने और पूजा अर्चना करने के लिए उत्सुक थे। बता दें कि मेरठ के रामराज में सैफपुर फिरोजपुर में स्थित शिद्बपीठ महादेव मंदिर एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है। जहां सावन के महीने में विशेष रूप से भारी भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने और पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। 

इस वर्ष भी सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखीं गई जो भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कतारों में खड़ी थी। 

मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिसमें पेयजल, छाया और सुरक्षा व्यवस्था शामिल थी। सुरक्षा की दृष्टि से चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मंदिर परिसर में तैनात रहे।

No comments:

Post a Comment