Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 8, 2025

आपराधिक तत्वों पर रखी जाए पैनी नजर, संपूर्ण कांवड़ यात्रा की रहेगी सघन सुरक्षा: राजीव कृष्ण



-मुख्य सचिव व डीजीपी ने की कांवड़ यात्रा तैयारी के संबंध में बैठक, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद एवं अन्य राज्यों उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी रहें मौजूद

मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर कांवड़ से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, किया जलाभिषेक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए शासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी राजीव कृष्ण द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर मंडलायुक्त सभागार में बैठक की गई। जिसमें मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद मंडल एवं उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान राज्यों के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर कांवड़ से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जलाभिषेक किया। वर्चुअल माध्यम से जुड़े पश्चिमी उप्र के समस्त जनपदों के अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में पीपीटी के माध्यम से कांवड़ यात्रा के संबंध में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव व डीजीपी के समक्ष प्रजेन्टेशन दिया गया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा का सकुशल संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांवड़ियों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे, इसका ध्यान रखा जाए। बिजली के पोल पूरी तरह से पालिथीन तथा ट्रांसफार्मर बैरिकेंडिंग से कवर हो। शिविरों में बाहरी व्यक्ति न घुसे, इसका ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। 
डीजे कांवड़ की ऊंचाई का रखा जाए ध्यान
उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपनी डयूटी पर तैनात रहे। डीजे कांवड़ की ऊंचाई के संबंध में कहा कि जहां से डीजे कांवड़ शुरू होती है, वहां के अधिकारी तथा कांवड़ समिति की बैठक कर लें। पहले ही चैकपोस्ट पर देख लिया जाए। डीजे कांवड़ पर फूहड व अश्लील गाने न बजाए जाए। शिविर तय किए गए मानकों के अनुसार सड़क को छोड़कर नियत दूरी पर लगाए जाए। कावंड़ियों को सांप के काटने पर तुरंत एंटीवेनम इंजेक्शन लगाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए अस्पताल भेजा जाए।
डीजे कांवड़ के कम्पटीशन पर रोक
डीजीपी राजीव कृष्ण ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दो दिवस के अंदर समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को उनकी डयूटी से अवगत करा दिया जाए। डीजे कांवड़ के कम्पटीशन पर रोक लगाने की कार्यवाही की जाए। कहा कि रूट डायवर्जन स्थानीय लोगों को अवगत कराते हुए किया जाए। वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। कोई भी घटना होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पड़ोसी राज्यों से समन्वय बनाते हुए कार्यवाही की जाए, व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए।
बैठक में ये अधिकारीगण रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जनपद/मंडल के समस्त संबंधित अधिकारी के अलावा सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद मंडल के आयुक्त, एडीजी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं अन्य राज्यों उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here