Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 5, 2025

लोकप्रिय अस्पताल में 06 वर्ष के बच्चे के दिल में छेद की हुई सफल सर्जरी



अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। 06 वर्ष के मरीज हर्ष के पैदायशी दिल में छेद था, जिसे वीएसडी बोलते है। इसके अलावा दिल की बड़ी नाड़ी में भी एक झिल्ली यानी सब एओर्टिक मेम्ब्रेन था। जो आपरेशन एक साल तक की उम्र हो जाना चाहिये था, सही सलाह न मिल पाने के कारण, माँ बाप 6 साल तक परेशान रहे।

मरीज के परिजन लोकप्रिय अस्पताल में डॉ. अंकुर अग्रवाल से मिले। डॉ. अंकुर ने उन्हें तुरन्त भर्ती कर आपरेशन की सलाह दी। डॉ. अंकुर अग्रवाल द्वारा हर्ष का सफल ऑपरेशन किया गया और इसके पश्चात् बच्चे को आईसीयू में रखा गया, जहाँ डॉ. अंकुर अग्रवाल तथा डॉ. जगदीश जयानंदा तथा आईसीयू टीम द्वारा बच्चे का इलाज कर बच्चे को पांच दिन में ही डिस्चार्ज कर दिया गया। बच्चे के दिल के ऑपरेशन हेतु स्पेशल आईसीयू केयर की जरूरत होती है, जोकि लोकप्रिय अस्पताल में उपलब्ध है। लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र ने सफल सर्जरी पर डॉ. अंकुर अग्रवाल सहित आईसीयू टीम को बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here