Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 2, 2025

पेड़ लगाना ही नहीं, उसकी सुरक्षा व संरक्षण भी हमारा कर्तव्य: नरेन्द्र कश्यप

 


-राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया श्री सरंग ऋषि आश्रम में आयोजित एक पेड़ माँ के नाम अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग, किया पौधारोपण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश नरेन्द्र कश्यप द्वारा मेरठ दौरे के दौरान महाभारत कालीन परीक्षितगढ़ स्थित श्री सरंग ऋषि आश्रम में वन विभाग द्वारा आयोजित एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने माँ को समर्पित एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को एक-एक वृक्ष लगाकर हरियाली बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पेड़ लगाना ही नहीं, उसकी सुरक्षा व संरक्षण भी हमारा कर्तव्य है, ताकि वृक्षारोपण सार्थक सिद्ध हो। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े स्थलों को हरित करना और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देना था। इस वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग मेरठ के डीएफओ, रेंज अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here