Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 22, 2025

औघड़नाथ मंदिर पहुंचें आयुक्त एवं डीआईजी, कांवड़ कन्ट्रोल रुम का किया निरीक्षण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्रावण शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा एव यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मन्दिर में बने कांवड़ कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर जलाभिषेक समाप्ति तक पूरे जोश और कर्तव्यपरायणता से ड्यूटी सम्पादन करने के लिए प्रोत्साहित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

➡ वॉच टावर से निगरानी की जा रही है।

➡ एएस चैक टीम लगाई गई है, जिससे वाहनों, डस्टबिन आदि की चैकिंग की जा रही है।

➡ एलआईयू को भी सक्रिय रखा गया है।

➡ डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों को लगातार सीटी बजाकर श्रद्धालुओं का आवागमन कराते रहने के निर्देश दिए गए हैं।

➡ सभी बैरियर पर पुलिस टीम सतर्क रखी गयी है, पिकेट एवं चैकिंग प्वाइन्ट बढ़ाए गए है।

➡ शिवरात्रि के अवसर पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है, जिस हेतु निर्धारित लेन में ही रहकर जलाभिषेक करने व लेन न बदलने की श्रद्धालुओं से अपील की गयी है।

➡ मंदिर के प्रवेश द्वार व निकास द्वार पर जलाभिषेक एवं कांवड़ का जल चढ़ाने को लेकर व्यापक प्रबन्ध किए गए है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो

➡ ट्रैफिक कन्ट्रोल के लिए वाहनों को सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराया जाए, जिससे मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर में कोई भी अनावश्यक वाहन न जाने पाए।

➡ मंदिर परिसर एवं गर्भगृह में व्यवहारकुशल एवं मृदुभाषी, स्वस्थ, सक्रिय महिला, पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं इन कर्मियों की समय समय पर बदली की जा रही है।

➡ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र एवं मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

➡ मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र एवं सभी कांवड़ मार्गो के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों की चिन्हित कर बैरियर लगाकर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए है।

➡ मेला क्षेत्र में कोई भी आपराधिक या अप्रिय घटना जैसे स्नैचिंग, मारपीट आदि न हो पाए, इसके लिए एन्टीरोमियो व गुण्डा दमन दल को भी सक्रिय रखा गया है।

➡ मंदिर परिसर, गर्भगृह में एक्सिस कन्ट्रोल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

➡ भीड़ नियंत्रण के लिए सुनियोजित होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

➡ श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए आने-जाने वाले मार्गो पर यातायात व्यवस्था सुदृढ रखी गयी है।

➡ जेब कतरों, चोर, स्नैचर पर कार्यवाही के लिए गुंडा दमन दल को क्रियाशील किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here