नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा व थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में एक ही रात्रि
में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों की
गिरफ्तारी कर ली गई। लूटी गई संपत्ति को भी बरामद कर लिया गया।
प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि गत 28 जून को लूट की घटना की गई थी। गिरफ्तार
बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दोनों मोटरसाइकिलें
व मोबाइल उन्होंने अलग-अलग स्थानों से लूटी थीं। कंकरखेड़ा क्षेत्र में राजेश
एन्क्लेव रोड पर एक व्यक्ति को डंडा मारकर लूटा गया था, जबकि दूसरी बाइक को
थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में दुल्हैड़ा रजवाहे के पास लूटी गई
थी। लूटी गई संपत्ति आरोपियों की निशानदेही पर
बरामद की गई। आरोपियों के अपराध के इतिहास
की जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस ने थाना कंकरखेड़ा व स्वाट टीम नगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ही
रात्रि में दो लूट की घटनाओं का खुलासा कर दिया। तीन शातिर लुटेरों को
गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम आयुष मलिक पुत्र संदीप मलिक निवासी बैंक कॉलोनी शिव लोकपुरी, तुषार चौहान पुत्र सुमेश चौहान
निवासी साधु नगर कासमपुर एवं विशाल पुत्र विनोद निवासी शिव
लोकपुरी थाना कंकरखेड़ा बताया।
No comments:
Post a Comment