Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 17, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, यातायात व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्रावण कांवड़ यात्रा-2025 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सतत रूप से फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से वार्ता करते हुए यात्रा मार्गों पर लगने वाले जाम, रूट डायवर्जन, एम्बुलेंस मूवमेंट एवं आपात स्थिति में त्वरित रेस्पॉन्स की रणनीति पर विशेष रूप से जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एक प्रमुख चौराहे पर खड़े एक बाधक वाहन की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर तैनात संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से मोबाइल फोन के माध्यम से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात वाहन को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कहीं भी अव्यवस्थित पार्किंग अथवा अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के कारण श्रद्धालुओं या आमजन को कोई असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सतर्क रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद मेरठ पुलिस द्वारा श्रावण कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक स्तर पर व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं निर्बाध यात्रा अनुभव प्राप्त हो।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here