नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की सभी बालिकाओं ने प्रदुषण से जूझ रहे पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए संकल्प लिया।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने बताया कि आज का दिन पूरे विश्व में प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। बालिकाओं ने लोगो को जागरूक करने के लिए, कपडे और कागज के थैले बनाकर वितरित किये, और उनसे आग्रह किया कि बाजार जाते हुए कपडे का थैला लेकर जाएं, अगर पोलोथिन घर में आती भी है तो उसे बड़ी बोतलों में भरकर इकठ्ठा करके कूड़ेदान में डालें, ताकि जानवर ना खाएं और और नाले, नालियों का पानी रुककर मक्खी, मच्छर को जन्म ना दें, इसको जलाकर नष्ट करने से भी विषैली गैस हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अश्वनी शर्मा ने शपथ दिलाई कि हम पोलोथिन का प्रयोग नहीं करेंगे, जागें स्वय जगाएं थैली छोडो थैला पकड़ो, अगर हमने ये संकल्प पूरा कर दिखाया, तो आज का दिन सार्थक कर पाएंगे।
विभूति सक्सेना ने कहा, प्लास्टिक हमारी जीवन शैली में घुसकर हमें हमें बर्बाद कर रहा है, आओ अपने साथ साथ सभी के जीवन को सुरक्षित करने कि एक पहल करें, कार्यक्रम में पार्लर प्रशिक्षिका अंशु निर्वाण, इशा, शिक्षा, पूजा, राधिका, निशा, शहनाज, सायबा, साइन, नेहा का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment