Saturday, July 12, 2025

मोबाइल में डूबकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे युवा: महंत मनजीत भगत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। फलावदा क्षेत्र के गांव गड़ीना में बाबा मोहन दास के शिष्य महंत मनजीत सिंह भगत द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर भंडारे और कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने गुरुजी द्वारा सुनाई कथा का आनंद उठाया।


गुरु पूर्णिमा पर्व पर बाबा मोहन राम के शिष्य महंत मनजीत सिंह भगत ने कथा में मोबाइल के बारे में अपनी धारणा व्यक्त करते हुए कहा कि आज भले ही मोबाइल फोन द्वारा कितनी भी तरक्की कर ली गई हो, किंतु सच्चाई यह है कि इस मोबाइल ने देश की प्रगति में जहां योगदान दिया, वहीं युवाओं को अपनी दिशा से पूर्ण रूप से भटका दिया है। आज युवा मोबाइल में पूर्ण रूप से डूबा हुआ है और जितने भी अनैतिक कार्य युवाओं द्वारा किए जा रहे हैं, वह सब केवल मोबाइल फोन की देन है। यहां तक की बहुत से युवा मोबाइल में डूबकर आत्महत्या जैसा कदम भी उठा रहे हैं। यह मोबाइल जहां प्रगति में योगदान देता है, वहां युवाओं को भड़काने का भी कार्य कर रहा है। गुरुजी ने उपस्थित भक्तों से कहा कि प्रातः उठकर मंदिर में जाकर पूजा करनी चाहिए। घर में मौजूद माता-पिता को भी भगवान मानकर उनका आदर सत्कार करना चाहिए।


सरधना विधायक ने लिया आशीर्वाद

इस मौके पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने भी गुरु जी का आशीर्वाद लिया। भक्त जनों को संबोधन करते हुए धर्म के प्रति जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर बिट्टू राठी, नरेंद्र, महेंद्र, पुष्पेंद्र, प्रीति, आशु, संगीता आदि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment