नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एसएमएफजी होम फाइनेंस
कंपनी लिमिटेड द्वारा शनिवार को शास्त्रीनगर पीवीएस मॉल स्थित अंबेडकर पार्क में पौधरोपण
कार्यक्रम किया गया। जिसमें कंपनी के तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।
इस मौके पर कंपनी के एएसएम
सचिन सोम ने कहा कि प्रदूषण दूर करने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा, तभी धरती पर इंसान
बचेगा। अगर आधुनिक युग में पेड़ों का कटान ऐसे ही होता रहा तो इंसान के लिए सांस लेना
दुभर हो जाएगा इसलिए हम सबकी प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा पौधेरोपित किए जाए।
इस मौके पर मौहम्मद जावेद, अशोक, सरजीत, जसप्रीत, फिरोज, अभिषेक, मोनू, आशू, रचित,
आदिल सहित तमाम कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment