-वेंक्टेश्वरा में स्कूल
ऑफ नर्सिंग की ओर से नवप्रेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’दीक्षारम्भ
नियोफेस्ट-2025’’ का हुआ शानदार आयोजन
विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ’’दीक्षारम्भ नियोफेस्ट-2025’’ में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’दीक्षारम्भ नियोफेस्ट-2025’’ का शानदार आयोजन किया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवागुन्तक नर्सिंग छात्र-छात्राओं को स्वागत करते हुए उन्हें अपने अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुड़ने का आवहृान किया।
इस अवसर पर पुराने छात्र-छात्राओं
ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया। समूह चेयरमैन
सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित नर्सिंग छात्र-छात्राओं को नए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं
देते हुए उनसे शत-प्रतिशत देते हुए देश सेवा में जुड़ने का आवहृान किया। वेंक्टेश्वरा
संस्थान के टैगौर भवन में आयोजित ’’दीक्षारम्भ नियोफेस्ट-2025’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ
समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. कृष्ण कान्त
दवे, नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख
दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने कहा कि
पूरी दुनिया में भारत की नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है, जिसमें सभी क्षेत्रों
के युवाओं के लिए ढेरों रोजगार की सम्भावनाएं निहित है, लेकिन नर्सिंग जैसी पुनीत एवं
मानवीय सेवा जैसा कोई दूसरा प्रोफेशन हो ही नहीं सकता। नर्सिंग प्रोफेशनल्स का रोल
किसी भी मायने में चिकित्सक से कमतर नहीं है। वेंक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न
क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड नर्सिंग प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विशेष रूप से नर्सिंग/पैरामेडिकल एवं मेडिकल्स प्रोफेशनल्स ने शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। हम अपने यहां प्रवेशित नर्सिंग छात्र-छात्राओं को एक सफल एवं सुरक्षित कैरियर देने के लिए प्रतिबद्ध है। ’’दीक्षारम्भ नियोफेस्ट-2025’’ कार्यक्रम को कुलपति डॉ. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर डॉ. दर्पण कौशिक, डॉ. नीतू पवांर, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. सुमन कश्यप,
डॉ. मंजरी राणा, पूजा ऐरी, नीमा, अनुषा कर्णवाल, स्मिता चंद्रा, हुमा कौशर, निशा, हिमानी
गरजोला, तहसीर आलम, शुऐब रजा, जुबैर आलम, अखिल कुमार, अनुज कुमार शर्मा, मेरठ परिसर
से निदेशक डॉक्टर प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment