Wednesday, July 30, 2025

मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या: अवनीश कुमार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में जनहित फाउंडेशन व थाना एएचटी के सहयोग सें एक जागरूकता बैठक का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में किया गया।

बैठक दो चरणों में की गयी। प्रथम चरण में बैठक की अध्यक्षता एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने की। इस बैठक में जनपद मेरठ के सभी थानों के बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग व चाइल्ड लाइन उपस्थित रहें। बैठक में एसपी क्राइम ने उपस्थित सभी लोगों को मानव दुर्व्यापार के कारणों से अवगत कराया। उसको रोकने के लिए कहा कि मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है, जो हमारे समाज के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अपराध के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। बैठक के दूसरे चरण की अध्यक्षता सीओ सोमिया अस्थाना ने की। इस बैठक में जनपद के स्कूल अध्यापक व बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहें। अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी पखवाड़े का इस कार्यक्रम के साथ ही समापन हुआ, जो 15 जुलाई से चलाया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment