विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी एवं युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने वाली योजना ’’प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना’’ के बारे में कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ’’भविष्य निधि आपके द्वार’’ विषय पर संगौष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन में सरकार के दो पीएफ कमिश्नर समेत आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिकुलाधिृपति डॉ. राजीव त्यागी एवं कुलपति के साथ मिलकर शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मनित किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ. सीवी रमन सभागार में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत ’’भविष्य निधि आपके द्वार’’ विषय पर आयोजित संगौष्ठी का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, पीएफ कमिश्नर अनिल कुमार, क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर मनोज कुमार गुप्ता, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी प्रशान्त कुमार, एचआर हेड कुलदीप सिंह आदि ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. एसएन साहू, सुमन कुमारी, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. राजवर्द्धन सिंह, डॉ. अश्विन सक्सेना, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ. एसके श्रीवास्तव, एचआर मैनेजर प्रशान्त कुमार, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment