Friday, July 4, 2025

नरेश टिकैत को सनातन छोड़ कर इस्लाम धर्म अपना लेना चाहिए: चौधरी अमित सिंह



शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित सिंह ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि भाकियू टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत को किसान की हरी टोपी उतारके जालीदार टोपी पहन लेनी चाहिए, एक भाई पहले से ही खालिस्तानियों के समर्थन में खालिस्तानी पगड़ी पेहन्ता है, 

कहा कि दूसरे भाई को जिहादियो के समर्थन में हरी टोपी उतार के जालीदार टोपी पहन लेनी चाहिए, जो जाट समाज अपने प्राणों का बलिदान देश व धर्म व सनातन के लिए देता रहा है, ऐसे में बार बार सनातन को गाली देना जिहादियो, खालिस्तानी का समर्थन करना यह ठीक नहीं है. हिंदुओं में कावड़ यात्रा एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। नरेश टिकैत को सनातन छोड़ कर इस्लाम धर्म अपना लेना चाहिए। महादेव में सब से ज्यादा आस्था जाट किसान की है, जो कावड़ ले कर आता हे उनको ये ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हो रही है।




No comments:

Post a Comment