Friday, July 4, 2025

ऑपरेशन कनविक्शन की बड़ी सफलता, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की कारावास व 17 हजार रुपए का अर्थ दंड की सजा


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन कनेक्शन अभियान के तहत बहसूमा पुलिस व पैरवी सैल मेरठ को एक और बड़ी सफलता मिली है।

मेरठ जिले की पैरवी सेल व बहसूमा थाना पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष और गुणवत्ता पूर्वक विवेचना तथा अभियोजन पक्ष की सशक्त और प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप नाबालिक से दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को 10 वर्ष की कारावास और 17000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया है। प्रकरण में सुनवाई करते हुए न्यायालय स्पेशल जज पोक्सो एक्ट महोदय मेरठ द्वारा 4 जुलाई 2025 को यह कठोर निर्णय सुनाया गया।

अभियुक्त नरेंद्र कुमार पुत्र चतरसैन निवासी ग्राम रहावती थाना बहसूमा मेरठ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 161 / 2019 S.T. No.234/2019 धारा 363/ 366/376 भादवि व 3/4 पोस्को अधिनियम बनाम राय सिंह पुत्र हेमसिंह निवासी ग्राम राहवती थाना बहसूमा जनपद मेरठ आदि के विरुद्ध किया पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 30/ 9/ 2019 का आरोप पत्र संख्या 127/2019 माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था। 

न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास के साथ-साथ 17000 रूपए का अर्थदंड भी सुनाया गया है यह फैसला न केवल पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि समाज में कानून के प्रति विश्वास को भी और मजबूत करता है पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत यह कार्यवाही पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में एक उदाहरणीय उपलब्धि कहीं जा सकती है।

No comments:

Post a Comment