Breaking

Your Ads Here

Monday, July 7, 2025

नवनियुक्त कुलपति ने स्व. संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर को किया नमन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधि उपवन में सुभारती समूह की संस्थापिका संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर की समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट एंड फैशन डिजाइन की राजा रवि वर्मा आर्ट गैलरी का भ्रमण किया। फाइन आर्ट कॉलेज के डीन डॉ. पिन्टू मिश्रा ने कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा का कॉलेज आगमन पर स्वागत किया।


कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने आर्ट गैलरी में स्वर्गीय संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर के द्वारा बनाए गए भव्य चित्रों का अवलोकन किया। प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय संघमाता बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी थीं। उन्होंने कहा कि संघमाता एक कुशल चिकित्सक होने के साथ-साथ वे गुरु परम्परा की असाधारण शिक्षाविद और शिक्षिका भी रही। संगीत, गायन चित्रकला, उद्यान, वास्तुशास्त्र इत्यादि में उन्हें विस्तृत अनुभव था। संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर के आदर्शों से प्रेरणा लेकर वह छात्र एवं राष्ट्रहित में पल्लवित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने फाइन आर्ट कॉलेज के सभी विभागों का भ्रमण करते हुए कॉलेज के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुलसचिव दूशिक सैयद ज़फ़र हुसैन भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here