Breaking

Your Ads Here

Monday, July 7, 2025

मेडिकल कॉलेज में संक्रामक रोग स्क्रब टायफस पर दिया व्याख्यान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में जूनोसिस दिवस के उपलक्ष्य में एनएमसी तथा चिकित्सा निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के मानकों के अनुसार एक सेमिनार का आयोजन किया गया।


मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता सिंह एवं सभी चिकित्सा शिक्षकों एवं परास्नातक कर रहे जूनियर रेजीडेंट की उपस्थिति में डॉ. विवेक ऋषि के मार्गदर्शन में डॉ. अर्चित नारायण द्वारा स्क्रब टायफस, जो कि एक संक्रामक रोग है, पर व्याख्यान एवं विचार विमर्श किया गया। सेमिनार में स्क्रब टायफस के इतिहास, कारण, लक्षण, आवश्यक जांच, उपचार और रोकथाम के संबंध में एक क्रियाशील व्याख्यान एवं इसके उपचार एवं रोकथाम की हर संभव प्रयास के लिए विचार विमर्श एवं प्रश्न उत्तर किए गए, जो कि मेडिकल कॉलेज में उपचार की आशा में आए मरीजों को डॉक्टरो के कठिन परिश्रम व कर्मचारियों का विश्वास दिलाता है और उनकी इलाज व संक्रामक रोग की रोकथाम में मेडिकल कॉलेज द्वारा किए जा रहे हर अग्रसर प्रयास का प्रतीक है। 


मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग द्वारा जनहित में इस प्रकार की कार्यक्रमों का सेमिनार कक्ष, कॉलेज परिसर, चिकित्सालय परिसर और आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) में जन जागरूकता और मरीजों के कल्याण के लिए सुचारू रूप से आयोजन किया जाता रहा है और भविष्य में भी किया जाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here