रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। थाना पुलिस ने बुधवार को ग्राम सिंघावली निवासी आशु की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को आसिफाबाद गेसूपुर मार्ग के जंगल से गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने हत्या के मामले में पैसे ना देने बात काबूली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नहर में फेंकी गई बाइक को बरामद कर लिया पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।
इस मामले में थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है बता दे की करीब 6 दिन पूर्व थाना ककरखेड़ा के निवासी ग्राम सिंघावली निवासी आशु के ताऊ पुत्र मोहसिन के साथ बाइक द्वारा नगर की कॉलोनी में मकान में कार्य करने के लिएआए थे वही मकान में पहले से ही पांच लोग में बैठे थे जिसमेंआसिफ टूटा साबिर रिहान उर्फ गोलू थाना किठौर ग्राम गेसूपुर व जान मोहम्मद व जाकिर थाना सरधना के ग्राम मैंनखपूठीनिवासी उक्त आरोपीयो ने आशु व मोहसिन से रुपए मांगे जिस पर उक्त लोगों रुपए देने से मना करने पर उक्त लोगों ने आंसू की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर आसिफाबाद मध्य नहर में फेंक शव दिया था तथा मोहसिन को हाथ पैर बांधकर ईख खेत में फेंक कर फरार हो गए थे इस हत्या के मामले में तीन आरोपी पहले जेल जा चुके हैं बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने असीफाबाद गेसूपुर रास्ते से पैदल जा रहे आरोपी जाकिर पुत्र घसीटू ग्राम मैनापूठी थाना सरधना गिरफ्तार कर थाने ले आई आरोपी चालान कर जेल भेज दिया
No comments:
Post a Comment