Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 3, 2025

नगर निगम से विशेष सफाई, पानी के छिड़काव और पेयजल की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नगर निगम के वार्ड संख्या-73 के नागरिकों ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को ज्ञापन सौंपते हुए आगामी 10 मोहर्रम के अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की मांग की है।


ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड-73 में मोहर्रम के दिन ताजिया व मातमी जुलूस निकलते हैं, जो दरबार-ए-हुसैनी (जैदी की पुरानी कोठी) से प्रारंभ होकर इमली वाली मस्जिद, इमामबाड़ा इस्तियाक़ हुसैन, सेक्टर 4. जैदी की नई कोठी. गेट नंबर होते हुए ज़ैदी सोसायटी कर्बला तक जाता है। क्षेत्रवासियों ने मांग की कि जुलूस मार्ग की समुचित सफाई की जाए। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जाए। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की अस्थाई व्यवस्था (टैंक कूलर) उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन सौंपते समय आमिर जैदी, शहज़ादा जैदी, आशिश ज़ैदी, वासिफ़ जैदी, अशरफ़ अली, इरशाद अली, खुर्शीद हैदर जैदी, नवाब हैदर जैदी, ग़ाज़ी ज़ैदी, इक़रार जैदी, मिनहाल जैदी, मुर्तज़ा ज़ैदी. सोनू जैदी, नईम जैदी, हुसैन कालू, चाँद काज़मी, हुजैफ़ा जैदी, अव्वास ज़ैदी, हुसैन जैदी, वजाहत जैदी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here