सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक से 07 जुलाई तक दीक्षारंभ 2025 का कार्यक्रम बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम तथा स्नातकोत्तर प्रथम की नव प्रवेशित छात्रों के साथ बड़े हर्षोल्लास एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीडी श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद बैरागी के उद्बोधन एवं आशीर्वचनों से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर विनीता वर्मा ने दीक्षारंभ 2025 के उद्देश्यों से छात्रों को अवगत कराया। प्रतिदिन कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा विषयों की जानकारी दी गई तथा महाविद्यालय में लागू योजनाओं का संयोजकों द्वारा छात्राओं को परिचय करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सादिक खान ने किया तथा आभार डॉक्टर सुधीर कुमार छारी द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी डॉक्टर रजनी भारती एवं डॉक्टर अंतिम बाला शास्त्री रहे।
No comments:
Post a Comment