Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

डी मोंफोर्ट अकादमी परिसर में तीज उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। सोमवार को डी. मोंटफोर्ट परिसर में पारंपरिक पर्व 'तीज उत्सव' अत्यंत हर्षोल्लाह और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया।इस विशेष आयोजन में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की माताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु माताएं हरे रंग की पारंपरिक पोशाक पहन कर आई। जिससे उत्सव का पारंपरिक रंग और भी गहरा हो गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका डॉ० गरिमा वर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रितु मनचंदा, प्रिया चुग, रसीन, ललिता, डाली, नीलम, राशि, आशीष एवं दीपक का विशेष योगदान रहा। उत्सव के दौरान अनेक पारंपरिक खेल आयोजित किए गए और उनकी विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं जिनमें प्रमुख थे

 हवा हवाई पिरामिड बनाई- मीनाक्षी चटपट नटखट चूड़ी खटपट- सुमन जल्दी उठाओ तीज की शान बढ़ाओ- आंचल मन की मेहंदी-  साधना रैंप वॉक- झुमका झुमका मेहंदी की प्रथम विजेता डोली रही और द्वितीय विजेता नीरू रही। और तीज क्वीन मेघा रही। सभी प्रतियोगियों ने न केवल बड़े उत्साह से भाग लिया बल्कि सांस्कृतिक एकता और आपसी सहयोग की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया। 

विजेताओं को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय के निर्देशिका डा0 गरिमा वर्मा ने सभी माताओं को उपस्थिति एवं सक्रिय भागीदारी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस तरह तीज उत्सव की मधुर स्मृतियां सभी के मन में सदा के लिए बस गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here