Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 24, 2025

जंगल में ईख बांधते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, पत्नी गम में बेहाल


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। कोहला निवासी खेत मालिक नरेंद्र के खेत में गुरुवार दोपहर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में काम कर रहे मजदूर 440 वोल्ट की एलटी लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में कुंहेड़ा निवासी दीपक (37) वर्ष पुत्र महिपाल की झुलसने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, केहला के जंगल में खेत मालिक नरेंद्र के खेत में ईख बांधने का कार्य चल रहा था। खेत में कुल पांच मजदूर काम कर रहे थे। दीपक (कुंहेड़ा), राजेंद्र (रामराज), भूपेंद्र पुत्र भोपाल, बसंता और सत्ते (सभी निवासी रामराज)। दोपहर के समय ईख बांधते हुए अचानक खेत के ऊपर से गुज़र रही 440 वोल्ट की एलटी लाइन से करंट फैल गया और दीपक बुरी तरह झुलस गया। साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने किसी तरह उसे तारों से अलग कर आनन-फानन में मवाना सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दीपक अपने पीछे पत्नी पूनम और दो बेटियों को छोड़ गया है। पत्नी पूनम तीसरे बच्चे से गर्भवती है और हादसे के बाद उसका रो-रो कर बुरा हाल है। 

दीपक के असमय निधन से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर है। यह बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग और खेत मालिक की जवाबदेही पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों ने मवाना सीएचसी पर शव रखकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया। देर शाम पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here